गोला गोकर्णनाथ खीरीः पुलिस ने लूट की घटना के एक आरोपी को दबोचा,दो फरार

0

विधान केसरी समाचार

गोला गोकर्णनाथ खीरी। क्षेत्राधिकारी गोला गवेन्द्र पाल गौतम गोला व प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार पाण्डेय थाना गोला जिला-खीरी के कुशल दिशा-निर्देशन में बीएनएस में वांछित अभियुक्त शाहिद पुत्र गुड्डू नि० मो० तीर्थ कस्बा व थाना गोला जिला खीरी उम्र 19 वर्ष को कोटवारा मोड से गिरफ्तार कर कब्जे से एक ओप्पो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर न्च्34ज्ञ1789 पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेश कुमार, का0 गौरव सिंह, का0 अनुज सागर, का0 गजेन्द्र सिंह ने बरामद किया। आपको बताते चलें कि 9 नवंबर को सुबह 7रू00 बजे एक छात्रा कोचिंग के लिए जा रही थी एक बाइक पर बैठे तीन व्यक्ति पास से गुजरते हैं और छात्रा मोबाइल छीन कर रफू चक्कर हो जाते हैं, इसकी तहरीर पुलिस थाने में छात्र तो उसके परिजनों द्वारा दी जाती है इसी को लेकर पुलिस छानबीन करती है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया जाता है दो आरोपी गोलू एवं श्याम राजपूत फरार हैं जिनकी पुलिस जोरों से तलाश कर रही है पकड़े गए आरोपों के पास लूटा हुआ मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।