बलियाः उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़ द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए की गई सुनवाई

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़ द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए सुनवाई की गई। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़ द्वारा प्रस्तावित स्थल (प्लाट नं0- 1381, मून छपरा बलिया) पर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए प्रस्तुत संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार संस्था मेसर्स संगम मेडीसर्व प्रा0लि0 की सुनवाई हुई।

इस समय क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों द्वारा संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार संस्था से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए। अधिकतर लोगों द्वारा प्लाण्ट के संचालन होने पर रोजगार एवं वायु प्रदूषण से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए। इस मौके पर उपस्थित प्लाण्ट के प्रबन्ध निदेशक हरिओम द्विवेदी ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के लोगों को प्लांट में रोजगार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़ ने अवगत कराया कि प्लांट में जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण की पूर्ण व्यवस्था स्थापित की जाएगी। सुनवाई के दौरान सहायक वैज्ञानिक अधिकारी ओएच सिद्दीकी तथा प्रयोगशाला सहायक उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आजमगढ़ नवीन कुमार उपस्थित थे।