संग्रामपुरः लोटा लेकर भागे सांड को पकड़ने में टीम विफल
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा भैरोपुर में एक सांड के पैर में स्टील का लोटा फंसा हुआ था और वह तीन पैर से चल रहा था। कुछ राहगीरों की नजर इस सांड पर पड़ी और उन्होंने खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर को फोन के माध्यम से जानकारी दी जानकारी मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त टीम गठित करके मौके पर भेजा गया। लेकिन घंटा प्रयास करने के बाद भी टीम साल को पकड़ने में विफल रही। अभी भी सांड के पैरों में स्टील का लोटा फंसा हुआ है। ग्राम विकास अधिकारी भैरोपुर अजीत सिंह ने बताया की क्षेत्र के विजेंद्र लोहा और विनोद ओझा द्वारा सूचना दी गई की एक इसके पैर में स्टील का लोटा फस गया है और वह चोटिल सांड चलने में असमर्थ है वह तीन पैर से चल रहा है यह तो उसके पैर से लोटा निकाल दिया जाए तो वह स्वस्थ हो सकता है। जानकारी मिलते ही खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय के आदेश पर 15 सदस्य टीम गठित करके मौके पर ऑपरेट किया जा रहा है लगभग 1 घंटा बीत गया अभी सेंड को हम लोग पकड़ नहीं पाए हैं। प्रयास जारी है जल्दी सब को पड़कर उसके पैर में लगे लोटे को निकाल दिया जाएगा। इस अभियान में राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर प्रभारी डॉ प्रदीप पाण्डेय, ग्राम सभा निवासी अवधेश मिश्रा सोनारी कनू कन्नू ग्राम सभा के भूपेंद्र सिंह चैहान ब्लॉक के सफाई कर्मचारी इस टीम मौजूद रहे।