संग्रामपुर: कंटीली झाड़ियों से परेशान राहगीर

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। विकास खंड संग्रामपुर में सड़कों का जाल बिछाया गया है।शायद कोई ऐसा गांव हो जिसमें सम्पर्क मार्ग बनाकर राष्ट्रीय मार्ग में न जोड़ा गया है।इसके बाद भी राहगीरों को समस्या आ रही है। राहगीर अपने मंजिल में पहुंचने से पहले कंटीली झाड़ियों से के खतरनाक कांटे की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं देखा जाय तो अमेठी कालिकन मार्ग कालिकन चंद्रिकन मार्ग,कालिकन विशेषर गंज मार्ग,पूरे घीसा चंद्रिकन सम्पर्क मार्ग सोनारीकनू विशेषरगंज सम्पर्क मार्ग, सहित सैकड़ों मार्ग है जिसमें रात्रि में जाना जाने जोखिम लेकर जाना होता है।जंगली बबूल की कंटीली झाड़ियां नजर हटते ही अपना शिकार बना लेती है साथ ही सड़क दुघर्टना भी बहुत होती है। कंटीली झाड़ियों के बीच से आवारा पशुओं की आने की आंशका रहती है नीलगाय साड़ की घटनाओ से सप्ताह नहीं बीतता और चोटिल स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक दवा कराते ही बीतता है। ग्रामसभा कनू निवासी रमाशंकर यादव ने बताया कि मेरा घर चंद्रिकन मार्ग से पूरे घीसा रोड के सम्पर्क मार्ग से जाता है इस रास्ते पर कंटीली झाड़ियां है और सड़क भी उबड़-खाबड़ है जिससे वाहन चलाने में समस्या होती है और वाहन इधर-उधर होने से वाहन चालक कंटीली झाड़ियों में फंस जाता है।और चोटिल हो जाता है। इसी प्रकार सैकड़ो राहगीरों ने कहा कि कंटीली झाड़ियां साफ करके सड़क को सुरक्षित और सुगम बनाया जाय।