संग्रामपुर: ब्लाक में हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को विकास खंड संग्रामपुर कार्यालय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्चुअल के माध्यम से दिया गया।यह प्रशिक्षण खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय और आवास बाबू अभिषेक सिंह की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में कृषि विभाग संग्रामपुर, नलकूप विकास और ग्राम विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण लिया।खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय ने बताया की प्रधानमंत्री आवास योजना 2024-25 की लक्ष्य को लेकर आवास लाभार्थी के पात्रता और अपात्रता के लिए टीम गठित की गई है। जिसमें टीम सदस्यों को ग्राम विकास मंत्रालय द्वारा वर्चुअल से माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विभाग के एडीओ एजी संग्रामपुर चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,पवन कुमार , चकबंदी लेखपाल बड़गांव, नलकूप आपरेटर राम सहाय सिंह,समस्त ग्राम विकास अधिकारी संग्रामपुर मौजूद रहे।