साधु-संत क्या पहनेंगे ये कांग्रेस तय नहीं करेगी-ब्रजेश पाठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर जो बयान दिया है उसे लेकर सियासत गरमा गई है. यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उनके बयान पर पलटवार किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि साधु संत क्या पहनेंगे ये कांग्रेस पार्टी तय नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी को इस बयाने के लिए माफी मांगनी चाहिए.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सनातन संस्कृति और साधु-संतो पर जो बयान दिया है, मैं उसकी निंदा करता हूं. इसके लिए कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए. जिस तरह से मुगल अक्रांताओं ने सनातन को खत्म करने का प्रयास किया था, लेकिन फिर भी आज सनातन दुनिया को दिशा दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि साधु-संत क्या पहनेंगे ये कांग्रेस पार्टी तय नहीं करेगी, जो खुद भ्रष्टाचार के आकंठ दलदल में डूबी हुई है
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक चुनावी सभा में सीएम योगी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा था और कहा कि कई नेता साधुओं के भेष में रहते हैं और वो अब राजनेता बन गए हैं और कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. वो गेरुआ कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से कहूंगा या तो सफेद कपड़े पहने या अगर आप संन्यासी हैं और गेरुआं कपड़े पहनते हैं तो राजनीति से बाहर जाए.
खरगे ने कहा कि वे लोगों के बीच नफ़रत फैलाने का काम कर रहे हैं उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी के मुंह में राम और बगल में छुरी है, साधु के कपड़े पहनते हैं और कहते हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे. ये लोग ही बांटने वाले हैं और वो ही काटने वाले हैं.
बता दें कि यूपी उपचुनाव के बीच सीएम योगी के बंटेंगे को कटेंगे नारे को लेकर पूरी सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता जहां हर चुनावी सभा में इस तरह की बातें करते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सपा-बसपा और कांग्रेस पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.