चॉकलेट के लिए जेह ने की जिद, पापा सैफ से की लड़ाई

0

 

 करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दोनों बेटे जेह और तैमूर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं. एक तरफ तैमूर जहां थोड़े शांत स्वभाव के हैं. वहीं जेह थोड़े नटखट हैं. करीना ने खुद इसके बारे में बात की थी. अब हाल ही में करीना अपने दोनों बच्चों और पति के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं.

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है. एक वीडियो में जेह कई सारी चॉकलेट्स उठाते नजर आ रहे हैं. जब सैफ उन्हें मना करते हैं तो वो सैफ से झगड़ते हैं और जिद करते हैं. वहीं तैमूर के हाथ में दो-तीन चॉकलेट नजर आती हैं. इसके बाद दोनों बच्चे करीना के साथ नजर आते हैं. वीडियो में करीना दोनों बच्चों के साथ जा रही होती हैं. जेह के हाथ में चॉकलेट नजर आती हैं. इस दौरान जेह कई तरह के फनी फेस बनाते नजर आते हैं.

इस दौरान जेह ने ब्लू कलर के आउटफिट पहने थे. उन्होंने मैचिंग कैप लगाई थी और मैचिंग चश्मे भी लगाए थे. वो बेहद क्यूट लग रहे थे. फैंस जेह को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी से कंप्येर कर रहे हैं. बता दें कि राहा को भी कई तरह के फेस बनाते हुए देखा जाता है. वहीं करीना की बात करें तो ब्लैक टीशर्ट और डेनिम में नजर आई थीं. तैमूर ने व्हाइट शर्ट और डेनिम पहनी हुई थी.

करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें फिल्म सिंघम अगेन में देखा जा रहा है. इस फिल्म में वो अजय देवगन की पत्नी के रोल में हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी ने बनाया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार को भी देखा गया. फिल्म थिएटर में लगी है और 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है.