बीसलपुरः शांति जनकल्याण के लिए किया यज्ञ
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। गायत्री परिवार द्वारा गायत्री गायत्री शक्तिपीठ में यज्ञ व गोष्ठी का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में यज्ञ में आहुतियाँ लगाकर लोक कल्याण की कामना की गई।, परिजनों ने यज्ञ की परिक्रमा भी की, इस अवसर पर बीसलपुर किसान सहकारी चीनीमिल के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष नरेश चंद शर्मा का गायत्री मन्त्र चादर ओड़ाकर, एवं साहित्य देकर सम्मानित किया गया, श्री शर्मा ने गायत्री परिवार को हर तरह के सहयोग आश्वासन दिया, प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, यज्ञ परिवराजक राजेन्द्र कुमार ने सम्पन्न कराया, गोष्ठी का संचालन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सत्यपाल सिंह यादव ने किया।