प्रयागराजः रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन द्वारा यूजीआई टोस्टमास्टर्स क्लब की ४५वीं बैठक का हुआ सफल आयोजन
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन ने यूजीआई टोस्टमास्टर्स क्लब के साथ मिलकर शुक्रवार 8 नवम्बर को होटल कसबा में एक बैठक का आयोजन किया। टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल एक गैर-लाभकारी शैक्षिक संगठन है, जो अपने वैश्विक क्लब नेटवर्क के माध्यम से सार्वजनिक बोलने के कौशल को बढ़ावा देता है और आत्मविश्वास निर्माण के साथ साथ नेतृत्व विकास में सहयोग प्रदान करता है। इस संयुक्त बैठक में उपस्थित सदस्य और अतिथि एक नेटवर्किंग ब्रेक के दौरान एक-दूसरे से परिचित हुए और आपस में बातचीत की।
बैठक का शुभारंभ रोटरी मिड टाऊन क्लब की अध्यक्षा राधा सक्सेना और क्लब सचिव नीरूज चुग द्वारा हुआ जिसके पश्चात टोस्टमास्टर रचित और टोस्टमास्टर आकांक्षा के प्रतिनिधित्व के साथ टोस्टमास्टर और रोटेरियन डॉ दिव्या बरतरिया ने टोस्टमास्टर ऑफ द डे की कमान संभालते हुए सभा की संरचना समझाते हुए सभा का शुभारंभ किया। ष्प्रिपेयर्ड स्पीचष् और ष्टेबल टॉपिक्स स्पीचष् सेशन के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी वक्तव्य प्रस्तुति और सार्वजनिक बोलने की कला का प्रतिभावान प्रदर्शन किया।टेबल टॉपिक्स के माध्यम से दर्शकों को सभा में बोलने में आगे आने और तात्कालिक बोलने की कला को सुधारने का एक मजेदार तरीका रहा जिसका सभी ने आनंद लिया। साथ ही मूल्यांकनकर्ता सदस्य ने भी इस सेशन में अपनी त्वरित सोच और वक्तृत्व कौशल का अभ्यास करते हुए मूल्यांकन की प्रक्रिया में शामिल हुए। इस अनूठी और रचनात्मकता से परिपूर्ण सभा को सभी उपस्थित रोटरी सदस्यों ने सराहा।
सर्वश्रेष्ठ वक्ता प्रिपेयर्ड स्पीच टोस्टमास्टर सौम्या सिंह, सर्वश्रेष्ठ वक्ता टेबल टॉपिक्स सेशन संस्कार स्कूल के शिक्षार्थी, संस्कृति और संकल्प, सर्वश्रेष्ठ मूल्यांकनकर्ता में टोस्टमास्टर मोहम्मद अबुजर तथा अन्य कैटेगरीज में टेबल टॉपिक्स मास्टर टोस्टमास्टर अनुशिका, सर्वश्रेष्ठ भाषा मास्टर टोस्टमास्टर याशिका को पुरस्कृत किया गया।
बैठक में रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन के अध्यक्ष राधा सक्सेना, सचिव नीरज चुग, मनु सक्सेना, डॉ दिव्या बरतरिया, मधु अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, विदुप राजन अग्रहरि, विनय गोयल, पूजा गुप्ता, विमी अरोरा, नीरज भार्गव, ममता भार्गव, सुधीर पोद्दार, समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
यह बैठक रोटरी और टॉस्टमास्टर्स के सहयोग से पेशेवर विकास और सार्वजनिक बोलने के कौशल को सुधारने के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हुई ।