बलियाः मीना बाजार में दुकानों का आवंटन व सीमांकन 12 नवंबर को
विधान केसरी समाचार
बलिया। ददरी मेला को व्यवस्थित रूप से आयोजित कराने के लिए एसडीएम सदर ,अधिशासी अधिकारी नपाप बलिया कर निर्धारण अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया के सभासदगणों द्वारा बैठक की गई। इसमें 12 नवंबर 2024 को 12 बजे से मीना बाजार में दुकानों का आवंटन व सीमांकन किया जाएगा। सभी दुकानदारों को पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर भूमि का आवंटन किया जाएगा।
बता दें कि मीना बाजार दक्षिणी साइड 6000 रुपये प्रति लट्ठा तथा मीना बाजार उत्तरी साइड 5000 रुपये प्रति लट्ठा, मीना बाजार मध्य दक्षिणी साइड 6000 रुपये प्रति लट्ठा, मीना बाजार मध्य उत्तरी साइड 4000 रुपये प्रति लट्ठा।
बैठक में सहमति बनी कि उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर से समन्वय स्थापित करते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कराएंगे, जिससे शान्ति व्यवस्था बनी रहें।