शीशगढ़ः दवा लेने जा रही किशोरी से की छेड़छाड़ मुकद्दमा दर्ज

0


विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। डाक्टर के पास दवा लेने जा रही किशोरी के साथ छेड़छाड़ किए जाने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की निवासी एक किशोरी अपनी दवा लेने डाक्टर के पास जा रही थी। रात्रि करीब आठ बजे कस्बे का निवासी रुखसार पुत्र खलील अहमद बाइक लेकर आया और अंधेरे का लाभ उठाकर किशोरी का मुंह दबोचकर बाइक पर बैठने लगा इसी बीच किशोरी के पिता मौके पर पहुंच गए जिनको देखकर आरोपी युवक धमकी देता हुआ भाग निकला।
शोहदे के डर से किशोरी भयभीत है बताया जाता है कि आरोपी युवक मोहल्ला में कई बार अन्य युवतियों के साथ भी ऐसी हरकतें कर चुका है। युवती की मां की तहरीर पर थाना शीशगढ़ में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।