सैफनीः ग्राम प्रधान को गोली मारने के मामले में छः के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

विधान केसरी समाचार

सैफनी। बुधवार की रात थाना क्षेत्र के सागरपुर के ग्राम प्रधान को देर रात गोली मार दी थी।जिसके बाद उन्हें गंभीरावस्था में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, मौके पर पहुंची सैफनी पुलिस जांच में जुट गई थी। पुलिस ने घटना स्थल से कारतूस का खोखा बरामद किया था।

सागरपुर गांव के प्रधान हाजी इरफान किसी काम से क्षेत्र के ही किशनपुर गांव गए हुए थे। बुधवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे वह किशनपुर से बाइक से लौट रहे थे कि सागरपुर गांव पहुंचने से पहले ही किशनपुर के जंगल में किसी ने उन्हें गोली मार दी थी। गोली उनके दाहिने कंधे से नीचे पीठ पर लगी थी।जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गए थे। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग आ गए थे।ग्राम प्रधान को गोली मारने की खबर तेजी से फैल गई थी। आनन-फानन में उनके परिजन और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। परिजनो ने उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए थे।जहां उनकी हालत फिलहाल, गंभीर बताई जा रही थी । वहीं पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया था।जिसके बाद अब ग्राम प्रधान पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने सागरपुर गाँव निवासी निजामुद्दीन,इमरान,मुस्तकीम, गौसे आलम व दो अज्ञात समेत छः लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।