रुद्रपुर: महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
विधान केसरी समाचार
रुद्रपुर। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा यू. के. कान्वेंट इंटर कालेज रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर में बाल सुरक्षा , पॉक्सो अधिनियम , किशोर न्याय अधिनियम , साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जहां जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमती व्योमा जैन, द्वारा छात्र छात्राओं को बाल अधिकार, पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल श्रम, किशोर न्याय अधिनियम एवं चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी ।शोर्ट फिल्म के माध्यम से स्वयं को सुरक्षित रखने के उपाय बताये गये तथा सेफ अडल्ट के बारे में भी बताया गया। सभी को नशे के दुष्प्रभाव तथा इससे होने वाली हानि के संबंध में जानकारी दी गई। तथा सोशल मीडिया का उचित रूप से उपयोग करने की जानकारी भी दी गई। श्रीमती चाँदनी रावत द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रचार प्रसार के लिए पम्पलेट बांटे गए और इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक और 200 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।