प्रयागराजः सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति हेतु चलाये व्यापक जागरूकता अभियान-मण्डलायुक्त

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ व नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग के साथ संगम नोज पर आस्था व स्वच्छता का प्रतीक महापर्व छठ के शुभ अवसर पर स्वच्छ महाकुम्भ, स्वच्छ प्रयागराज, प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज ष् के लिए मेला प्रशासन व नगर निगम प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और संगम तट पर आयें हुए स्नानार्थिंयों, श्रद्धालुओं व उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किसी भी परिस्थिति में न करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने शक्ति व ऊर्जा का संचार करने वाले भगवान सूर्य की पूजा, अर्चना करते हुए उन्हें नमन किया और महापर्व छठ के अवसर पर संगम तट पर आयें हुए स्नानार्थिंयों , श्रद्धालुओं व उपस्थित सभी लोगों से महाकुम्भ को स्वच्छ, सुंदर, पवित्र और प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु अपील की। इस अवसर पर सभी ने महाकुम्भ के आयोजन को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने हेतु हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में ‘‘स्वच्छता की होली’’ का मंचन किया गया और नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता का संदेश- ष्ेंल दव जव चसंेजपबष्, ष्कपड़े का झोला अपनाईये, गंदगी के राक्षस को भगाईये ष्आदि स्लोगन के माध्यम से सफाई का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में आयोजित नुक्कड़ नाटक में एक प्लास्टिक मुक्त रूपी राक्षस को दिखाया गया, जिसका संदेश यह था कि यदि हम प्लास्टिक के विकल्प व उसे खत्म करने के बारे में नहीं सोचेंगे, तो यह प्लास्टिक रूपी राक्षस एक दिन हम सब को खत्म कर देगा।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगम तट की यह पवित्र भूमि है, जिसकी रज को हम माथे पर लगाते है और हमारी संस्कृति में नदियों को मां के समान माना जाता है और उनकी पूजा की जाती है। सभी लोग अपनी आस्था व विश्वास के साथ इस पवित्र भूमि माँ त्रिवेणी पर आते है, यदि लोग इस पवित्र स्थल पर गंदगी व प्लास्टिक छोड़ कर जायेंगे और इस पवित्र भूमि पर गंदगी फैलायेगें तो यह कहा तर्क संगत है।

इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकरी व नगर आयुक्त से सिंगल यूज प्लास्टिक से पूर्णतरू मुक्ति हेतु नगर में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान व लोगों से संवाद करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किसी भी दशा में न करने व विकल्प के रूप में पर्यावरण अनुकूल चीजे प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाये, फिर भी यदि किसी के द्वारा इसका प्रयोग किया जाये, तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

मण्डलायुक्त ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न किए जाने हेतु लोगो को जागरूक किए जाने हेतु दुकानों पर बड़े -बड़े अक्षर में ‘‘पॉलीथीन मांग कर हमें शर्मिंदा न करें’’ का स्लोगन लिखवाये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में रास्ते में फूल की दुकान पर रखी हुई सिंगल यूज प्लास्टिक को उनके द्वारा दान स्वरूप मांगे जाने व दुकानदार के द्वारा सहर्ष सारी सिंगल यूज पॉलीथीन को उन्हें दान स्वरूप दिए जाने का वाकया सुनाते हुए उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से अपील की कि आप सभी लोग सिंगल यूज प्लास्टिक को दान स्वरूप मांगकर उसे डिस्पोजऑफ करायें। मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त के द्वारा संगम तट पर निर्माणाधीन घाट व अन्य कार्यो का निरीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव, जोनल अधिकारी संजय ममगई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।