जानलेवा साबित हो रहा है डेंगू, दिमाग में सूजन और पानी भरने के बाद हो रहा है मल्टी ऑर्गन फेलियर
पॉल्यूशन की वजह से शरीर के तमाम फंक्शंस और वाइटल ऑर्गन पहले से ही खतरे में है। उस पर डेंगू का डंक और डरा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू वायरस म्यूटेंट होने से जानलेवा हो गया है। मल्टी ऑर्गेन फेलियर और फिर मौत की वजह बन रहा है। जिसकी शुरुआत होती है दिमाग में सूजन और पानी भरने से। इसके बाद हमला होता है हार्ट, लिवर, किडनी, और फेफड़ों पर, जो मौत की वजह भी बन रहा है। भले ही वक्त पर इलाज शुरु हो गया हो, लेकिन कई मामलों में दो से तीन दिन में मरीज के जान जाने की खबर आ रही है। मतलब ये कि किसी भी तरह के इंफेक्शन-बुखार को हल्के में ना लें। इस साल मलेरिया के मामले पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड हुए हैं। ऊपर से ठंड भी जल्द ही असर दिखाने वाली है और कमजोर लंग्स की वजह से निमोनिया भी परेशान करने की तैयारी में है। सीजनल फ्लू भी जल्दी पीछा नहीं छोड़ता। अब जो बुखार और इंफेक्शन हो रहे हैं वो पूरे शरीर को वीक कर देते हैं। स्वामी रामदेव से जानिए कैसे इम्यूनिटी को मजबूत बनाएं और डेंगू बुखार में क्या खाएं क्या नहीं?
डेंगू के डंक से सावधान !
डेंगू में मरीज के दिमाग में सूजन और पानी भरने से शुरुआत हो रही है। इसके बाद शरीर के दूसरे अंगों जैसे लंग्स, हार्ट, लिवर और किडनी पर हमला हो रहा है। कई मामलों में बुखार ठीक होने के बाद अंगों ने काम करना बंद दिया और मल्टी ऑर्गन फेलियर के मामले सामने आ रहे हैं। मल्टी ऑर्गेन फेलियर डेंगू से मौत की वजह बन रहा है। वक्त पर इलाज के बाद भी 2-3 दिन में मौत के कई मामले सामने आए हैं।
प्रदषूण और बदलता मौसम भी बना दुश्मन
- मलेरिया बना रहा लोगों को शिकार
- 2024 में मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले
- कमजोर लंग्स-इम्यूनिटी निमोनिया का बढ़ा रिस्क
डेंगू के लक्षण
- मसल्स पेन
- तेज बुखार
- सिरदर्द
- डायरिया
- वॉमिट
- रैशेज
- प्लेटलेट्स कम
डेंगू के आफ्टर इफेक्टस
- थकान-कमजोरी
- सांस की दिक्कत
- जोड़ों में दर्द
- एनीमिया
डेंगू-चिकनगुनिया से लड़ने के आयुर्वेदक उपाय
- लौकी के जूस में शहद मिलाकर पीएं
- नाश्ते में अनार अंजीर लें
प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए क्या खाएं
- व्हीटग्रास का जूस पीएं
- एलोवेरा का जूस पीएं
- गिलोय का जूस पीएं
- पपीते के पत्ते का जूस पीएं
डेंगू में क्या खाना पीना चाहिए
- दिनभर में खूब पानी पीएं
- खूब नारियल पानी पीएं
- तुलसी के पत्ते उबालकर पीएं
- गिलोय का रस पीएं
- अनार का जूस दें
मच्छर भगाने के नेचुरल उपाय
- नीलगिरी-नीम का तेल मिलाकर लगाएं
- कमरे में कपूर जलाएं
- घर में लोबान जलाएं