शाहबाद: होमगार्ड को मिला फोन कोतवाली बुलाकर सौंपा
विधान केसरी समाचार
शाहबाद/रामपुर। बुधवार को रामपुर चैराहे पर रूप सिंह पुत्र पान सिंह निवासी ग्राम हिम्मतपुर थाना शाहबाद का मोबाइल ओप्पो कंपनी का गिर गया था जो कि ड्यूटी कर रहे होमगार्ड चरण सिंह रजि. नंबर 1160 को मिला तभी उन्होंने फोन के द्वारा मोबाइल स्वामी से संपर्क कर कोतवाली शाहबाद बुलाकर मोबाइल सौंपा । मोबाइल स्वामी मलखान सिंह मोबाइल पाकर बेहद प्रसन्न हुए और उन्होंने शाहबाद कोतवाली पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की।