शाहबाद: राणा शुगर मिल में हुआ विधिवत् पूजन पेराई सत्र शुभारंभ

0

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। गुरुवार को तहसील शाहबाद के ग्राम करीमगंज स्थित राणा शुगर मिल का पेराई सत्र 2024 2025 का शुभारंभ विधि विधान से पूजन आदि कर किया गया जिसमें राणा शुगर ग्रुप के अध्यक्ष रणजीत सिंह, प्रति इंदर सिंह निर्देशक, राजवंश कौर, सुखविंदर कौर एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।