तिलोई: दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत बहुआ निवासिनी एक विवाहिता ने जिसकी ससुराल रस्तामऊ है, पुलिस को शिकायती तहरीर देते हुए बताया की उसके ससुराल वाले दहेज के लिए आए दिन मारपीट गाली गलौज करते रहते हैं और चार पहिया वाहन की मांग लगातार कर रहे हैं कहते हैं की अगर कार नहीं मिली तो यहां मत आना, मारपीट कर घर से खदेड़ भी दिया है पीड़िता ने अपने दिए तहरीर में पति,ससुर,जेठ,जेठानी,ननद,कुल आधा दर्जन को नामदर्ज करते हुए मारपीट,चार पहिया वाहन मांगने व दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है पीड़िता ने यहां तक बताया की मेरे पति का संबंध शुकुल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती से चल रहा है जिसके वजह से वो मेरे साथ उक्त घटनाएं करते हैं इस मामले में कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।