लॉरेंस बिश्नोई का आतंक, दिल्ली में रंगदारी न देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग

0

 

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की गूंज से दहल उठी है। गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एसोसिएट ने नांगलोई इलाके में प्लाईवुड शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एसोसिएट जितेंद्र गोगी गैंग के बदमाशों का फायरिंग करने वाला सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बदमाश फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं।

फायरिंग करने के दौरान प्लाईवुड शोरूम में मौजूद मालिक को बदमाश पर्ची देकर जाते हैं, जिसमे गैंग का नाम और रंगदारी के लिए मांगी गई रकम लिखी है। इसके बाद तीनों बदमाश एक साथ बाहर निकलते हैं और बाहर निकलकर फिर फायरिंग करते हैं। इस सीसीटीवी में साफ देख रहा है कि बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वह बेखौफ होकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं।

बता दें कि गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद अब गैंगस्टर दीपक बॉक्सर कमान संभाल रहा है। उसी के इशारे पर ये फायरिंग हुई है। दीपक बॉक्सर इस वक्त जेल में बंद है।

इस बार गैंगस्टरों ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी और गोगी गैंग ने विदेशी नंबरों से फोन पर धमकी भी दी थी। पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता अमृत गर्ग ने बताया कि वह प्लॉट नंबर 1, अमर में श्री लक्ष्मी प्लाईवुड के नाम से प्लाईवुड की दुकान चलाता था। 4 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे 3 लड़के सफेद स्कूटी पर आए और गोगी गैंग, फहजे भाई, योगेश दहिया, मोंटी मान और 10 करोड़ रुपये का पर्चा छोड़कर पिस्तौल से कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद दोपहर 2.17 बजे शिकायतकर्ता के फोन नंबर पर एक सामान्य वॉयस कॉल प्राप्त हुई। जिस पर मंटी मान उसे धमका रहा था और उससे 5 करोड़ प्रोटेक्शन मनी मांग रहा था। उसने योगेश और अंकेश का नाम भी बताया। मौके पर 7.65 एमएम कैलिबर के 8 खाली कारतूस मिले।