प्रतापगढः चार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले में लालगंज की कोतवाली पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ पीड़िता व उसके पति पर जानलेवा हमले को लेकर हत्या के प्रयास व तोडफोड समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। लालगंज के महिमा का पुरवा सराय रायजू निवासी गुडडू सरोज की पत्नी गुंजन देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती पचीस अक्टूबर को दिन में दो बजे वह घर पर मौजूद थी। इस बीच पीड़िता के घर पर लगे बिजली केबिल को विपक्षी तोडने लगे। मना करने पर विपक्षी गांव के रामदुलारे के पुत्र राजेन्द्र व रामदुलारे पुत्र शोभा तथा दो अज्ञात गाली देने लगे। इस बीच पीड़िता का पति गुडडू भी गालीगलौज सुन घर पहुंचा। तब विपक्षियों ने उस पर भी लाठी डण्डे से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीडिता का पति बेहोश हो गया। विपक्षियों ने केबिल का तार तोड दिया। शोर मचाने पर जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है।