प्रतापगढः समाधान दिवस: फरियादियों की संतुष्टि ही शिकायत का समाधान-डीएम

0

विधान केसरी समाचार

लालगंज/प्रतापगढ़। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में लंबित शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही को देख डीएम व एसपी का पारा चढ़ा दिखा। नाराज डीएम ने समाधान दिवस में कुछ शिकायतों को बार बार देखकर सम्बन्धित अधिकारियों को जमकर कर्रा किया। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि फरियादियों की संतुष्टि ही शिकायतों का सम्पूर्ण समाधान हुआ करता है। समाधान दिवस में एक सौ नौ शिकायतें आयीं। इनमे से तीन शिकायतों का अफसरों ने निस्तारण कराया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की इक्सठ, पुलिस तीस, विकास चार, बेसिक शिक्षा एक, विद्युत विभाग तीन, आपूर्ति विभाग दो व अन्य विभागों की आठ रहीें। डीएम ने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच में निस्तारण अधिकारी द्वारा यदि गलत आख्या मिली तो ऐसे दोषी अधिकारी व कर्मचारी कडी कार्रवाई की जद में लाये जाएंगे।

उन्होनें अधिकारियों से कहा कि वह मौके पर पहुंचे और शिकायतों के निस्तारण में टालमटोल की प्रवृत्ति से बाज आयें। डीएम ने तल्ख लहजे में कहा कि समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण की वास्तविकता भी रेण्डम चेकिंग में जांची परखी जाएगी। वहीं एसपी डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस से जुडे प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए मारपीट की घटनाओं में कार्रवाई न देख सीओ लालगंज से नाराजगी जतायी। एसपी ने थानाध्यक्षों को दो टूक चेतावनी दी कि आपराधिक घटनाओं में फौरन एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को किसी भी कीमत पर दण्डित किया जाना चाहिए। समाधान दिवस में लालगंज के अमावां गोसांई का पुरवा के राज नारायण मौर्य समेत ग्रामीणों ने खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत दर्ज करायी। पूरे जनई के प्रेमलाल ने रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत दर्ज करायी। वहीं सांगीपुर के नौबस्ता निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने सार्वजनिक रास्ते पर सीढ़ी बनाकर अतिक्रमण किये जाने को लेकर कार्रवाई की गुहार लगायी। सराय जगत निवासी राजेश कुमार शुक्ल ने चकमार्ग पर अवैध कब्जे का प्रार्थना पत्र डीएम को सौंपा। डीएम ने सभी शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कर निस्तारण कराये जाने के आदेश दिये। अधिवक्ता अनिल त्रिपाठी महेश ने लालगंज में जर्जर बिजली के तारों व सड़े पोलों को लेकर समस्या के बाबत प्रार्थना पत्र दिया। समाधान दिवस में विकास विभाग से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई करते हुए सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने निस्तारण का फरियादियों को भरोसा दिलाया। संचालन एसडीएम नैंनसी सिंह ने किया। इस मौके पर डीपीआरओ श्रीकान्त, परियोजना निदेशक डीआर यादव, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, सीओ रामसूरत सोनकर, वन क्षेत्राधिकारी एसपी मिश्र, अधीक्षक डा. अरविन्द गुप्ता, सीडीपीओ लालगंज उदय मिश्र आदि रहे।