बीसलपुर: कार ने बाइक में मारी टक्कर, दम्पति हुए गंभीर रुप से घायल

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर बाइक व कार की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे बाइक पर सबार दम्पति गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गा। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

जनपद रामपुर के थाना मिलक के गांव करिगा निवासी आनंद पुत्र सुरेश कुमार अपनी पत्नी किरन कुमारी के साथ पीलीभीत की ओर जा रहा था। वह जैसे ही बालादेवी रोशनलाल कालेज के पास पहुंचा वैसे ही पीलीभीत की ओर से आ रही कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पति पत्नी दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गयी। राहगीरों ने मामले की सूचना 108 ऐम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची ऐम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डाक्टर ने घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।