अमेठीः गेहूं और सरसों की बुवाई के समय डीएपी गुल
विधान केसरी समाचार
अमेठी। विकासखंड संग्रामपुर के किसानों ने कल किसान केंद्र पर खड़े होकर डीएपी की मांग की। उनका कहना है गेहूं और सरसों की बुवाई चल रही है इस समय डीएपी की आवश्यकता पड़ती है लेकिन सरकार समय पर डीएपी उपलब्ध कराने में सफल दिखाई नही दे रही है। हालत यह है कि बीजेपी और कांग्रेस ही नहीं दूसरी पार्टियों के शासन वाले समय मे भी किसानो को डीएपी की कमी का सामना करना पड़ता था। सरकार के दावे उसे समय दिखाई देते हैं जब इसकी आवश्यकता पड़ती है लेकिन सरकार अपने दावे से मुकरती हुई नजर आ रही है। सरकार किसानों के लिए बहुत से कदम उठाती है नाना प्रकार के कृषि यंत्रों का व्यवस्था करती है उत्पादन करती है लेकिन किसानो की बुवाई के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता रहती है उस समय डीएपी नहीं मिलती है आज अमेठी में यही हालत हो गया है कि इस समय किसान सरसों की बुवाई कर रहा है साथ में गेहूं की बुवाई के लिए खेतों में पानी भर रहा है लेकिन डीएपी आने की उम्मीद नहीं लग रही है। संग्रामपुर क्षेत्र के किसान बृजेश मिश्रा ने बताया कि इस बार यहां सत्ता परिवर्तन हुआ है यही कारण है कि सरकार द्वारा डीएपी नहीं भेजी जा रही है।
किसान नेता ओमप्रकाश द्विवेदी ने बताया की प्रतिवर्ष रबी हो या खरीफ की फसल बुवाई के समय डीएपी केंद्र पर नहीं आती है इसलिए किसानों को मजबूरन प्राइवेट दुकानों पर डीएपी खरीद कर खेतों में डालकर बुवाई करना पड़ता है अगर इस बार डीएपी नहीं आ रही है तो हम सरकार को ज्ञापन देंगे और मांग करेंगे कि किसानों के हित में कार्य करें। विजेंद्र सिंह लोहा नेवादा कनू ने कहा की सरकार किसानों के हित में ना रह कर व्यापारियों के हित में काम करती है आज किसानों को डीएपी की आवश्यकता है लेकिन इनके गोदाम खाली पड़े हैं। इसी प्रकार कई किसानों ने मांग की कि जल्द से जल्द डीएपी की व्यवस्था की जाए जिससे सरसों और गेहूं की बुवाई हम लोग कर सके।