संग्रामपुर:मात्र एक केंद्र पर ही खरीदा जाएगा किसानों का धान

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। क्षेत्र में किसने के धान खरीद ने केंद्र की संख्या लगातार काम की जा रही है इस बार क्षेत्र में एक ही केंद्र बनाया गया है इसका नाम गोरखापुर है। इस बार धान 2300 प्रति कुंतल के दम से खरीदा जाएगा वही 17 फीसदी नमी छूट दी जाएगी । राजकीय धान क्रय केंद्र गोरखा पुर प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि इस बार इस केंद्र पर 1000 एम टी धान खरीद का लक्ष्य है जिसमें 15 किसानों ने केंद्र पर आकर टोकन ले लिया है। खरीद के बाद 48 घंटे के अंदर किसान के बचत खाते में धान का मूल्य का पैसा चल जाएगा। सुशील कुमार जिला प्रभारी पी सी एफ ने बताया कि पूरे जिले में पी सी एफ के तहत 20 राजकीय धान के केंद्र खोले गए है। संग्रामपुर क्षेत्र में एक केंद्र खोला गया है जिस पर किसान अपनी धान केंद्र पर लाकर उचित दाम में बेचे।

क्षेत्र के कुछ किसानों का कहना है कि इस बार हम केंद्र पर धान नहीं बचेंगे बल्कि गांव क्षेत्र के व्यापारी घर पर आकर 2300 से 2500 रूपया प्रति कुंतल की दर से खरीद करके तुरंत भुगतान कर रहे हैं। क्षेत्र के कसारा निवासी रोड यादव ने बताया की खेत से ही 2330 रुपया प्रति कुंतल की दर से व्यापारी लगभग 30 कुंटल धान हमारा खरीद लिया और उसी जगह पर भुगतान करके चले गए। पूरे राम चैहान निवासी अजायब सिंह नहीं बताया की लगभग 100 कुंटल धान 2350 रुपया प्रति कुंतल की दर से खेतों से ही व्यापारी को भेज दिया और व्यापारी ने वहीं भुगतान कर दिया। ऐसे लगता है इस बार पीएससी के तहत राज की धान का केंद्र पर धान खरीद कम होगी किसान अधिकतर व्यापारियों के हाथ अपने धानों को बेच रहा है।