जायस: महक की सफलता से प्रेरणा लेंगे सभी बच्चे- धीरेन्द्र प्रताप सिंह

0

विधान केसरी समाचार

जायस/अमेठी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की विद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत विज्ञान माडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी।प्रत्येक विद्यालय से चयनित 3 बच्चों को ब्लाक स्तर पर प्रतिभाग कराया गया।कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला,तिलोई-अमेठी से कु० महक ने ब्लाक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।जनपद स्तर पर भी कु०महक ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत विज्ञान माडल प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया।कम्पोजिट विद्यालय जनापुर,तिलोई-अमेठी के छात्र अर्जुन ने जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था।

प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार सहित समस्त स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ-अमेठी ने प्रतियोगिता में सराहनीय कार्य हेतु विज्ञान शिक्षिका रजिया बानो की सराहना एवं प्रशंसा किया।विद्यालय का नाम रोशन करने के लिये कु०महक को प्रधानाध्यापक ने माला पहनाकर,शील्ड एवं उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अमिता जायसवाल,रजिया बानो,शशि कुमारी सिंह,प्राची श्रीवास्तव,सरिता सिंह,पल्लवी श्रीवास्तव,सुचित्रा सती एवं प्रभावती-अनुचर उपस्थित रहीं।