Sonebhadra: 4 नम्बर को हुआ यातायात माह का शुभारंभ मंत्री,डीएम,एसपी,नपा अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को किया रवाना।

0

मंत्री ने कार्यक्रम में आए छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई।

सोनभद्र। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड़, डीएम बद्रीनाथ सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने दीप प्रज्वलित कर यातायात माह 2024 का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1 नवंबर से प्रतिवर्ष एक महीने का यातायात माह मनाया जाता है। इस पूरे महीने में यातायात के नियमों से लोगों को अवगत कराने और वही जागरूक करने के काम किए जाएंगे, स्कूलों में जा जाकर लोगों और बच्चों को जागरूक करेंगे।जिले के परिवहन विभाग और पुलिस टीम ने मिलकर जनपद में एक्सीडेंटल ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया है। जिसको देखते हुए लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में जागरूक किया जाएगा। साथ ही एक माह तक चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ एमबी एक्ट में कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान राज्यमंत्री संजीव गोंड ने कहा कि किसी भी प्रकार के वाहन को चलाने वाले चालक को सावधानीपूर्वक रोड पर चलना चाहिए। क्योंकि जीवन बहुत अनमोल है जीवन की सुरक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि रोड पर चले तो सावधानी पूर्वक चले। भाजपा सरकार की मनसा भी है कि हर वर्ष नवंबर के माह में यातायात अभियान चलाया जाता है। जिससे ज्यादा ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में बच्चों को बुलाने की तो जो 18 साल से अधिक या 18 से कम उम्र के बच्चे हैं। स्कूटी मोटरसाइकिल चलाने लायक बच्चे हैं उनको कार्यक्रम में बुलाकर जागरूक किया जाता है कि आप लोग वाहन चला रहे है तो सावधानीपूर्वक चले।
इस मौके पर सीएमओ डॉ अश्वनी कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कालू,सिंह, नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद, सीओ संजीव कटियार, यातायात प्रभारी अविनाश सिंह, कोतवाल सतेंद्र राय, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर केके शुक्ला,अन्य यातायात के लोग मौजूद रहे।