कटक में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान झड़प, हुई तोड़फोड़
ओडिशा के कटक में रविवार रात देवी काली की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान झड़प हो गई। इस घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर है। शहर के चांदनी चौक इलाके में दो समूहों के बीच विवाद के बाद यह झड़प शुरू हुई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हालात तब बिगड़ गए जब दोनों समूहों के लोग एक-दूसरे पर पत्थर और बोतलें फेंकने लगे।
पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान एक दुकान और तीन बाइक में तोड़फोड़ की गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि लालबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रविवार को समोगर घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान बिसेरीभाड़ चौकी प्रभारी मुकेश कुमार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई, जब विसर्जन के दौरान दो लोग जबरदस्ती मूर्ति विसर्जित करने के लिए यमुना नदी की ओर लगे अवरोधकों को तोड़कर जाने लगे।
अधिकारी ने बताया कि कुमार ने उन्हें रोका, जिस पर आरोपी भड़क गए और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में पुलिसकर्मी को नीचे गिराकर उन्हें पीटा गया और उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों ने उन्हें हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। थानाध्यक्ष बमरौली कटारा सौरभ सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों वीरेंद्र और राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी ताजगंज थाना क्षेत्र के श्यामो गांव के रहने वाले हैं।