बाराबंकीः कांग्रेसजनों ने अर्पित की श्रद्धांजली
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया के ओबरी आवास पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी का बलिदान दिवस तथा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में मनायी गयी। जिसमें सांसद तनुज पुनिया, पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन सहित कांग्रेसजनों ने अपने प्रिय नेताओं के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
अपने प्रिय नेता पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा आचार्य नरेन्द्र देव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, सरजू शर्मा, राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, शिव बहादुर वर्मा, मोहम्मद जिशान, प्रशान्त सिंह, राम हरख रावत, अरशद अहमद, नेता हसीब, अजीत वर्मा, कौशल किशोर वर्मा, असलम राईन, माता प्रसाद, संजीव मिश्रा, मानवेन्द्र रावत, मनीराम यावद, संगमलाल, उमेश कुमार, अभिषेक कुमार, मंशाराम, परीदीन, अवधराम, रामकिशुन, शिव दर्शन, अजयपाल, राजकरन, केशरबक्श, संजय कुमार, हरीश्चन्द्र, रामफेर, सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन थे।