लखीमपुर खीरी: हादसे में एक की मौत सात घायल दो की हालत नाजुक

0

 

विधान केसरी समाचार

फूलबेहड़ खीरी। लखीमपुर भीरा हाइवे पर पलिया की ओर जा रही एक कर का टायर फट गया , जिससे कार अनियंत्रित हो गई,और सामने से आ रही बाइक से टकराने के बाद एक पेड़ से दोबारा टकरा गई । हादसे में आठ लोग घायल हो गए , हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार की मौत हो गई। पलिया के सुभाष नगर निवासी इकबाल का 13 वर्षीय पुत्र सऊदी अरब कम करने गया था बुधवार को वह फ्लाइट से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा ,इधर इसके पिता अपने पुत्र को लेने के लिए किराए पर कार लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे,सुबह बृहस्पतिवार को सभी कार से घर जा रहे थे फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम सी केटिहा के पास अचानक कार का टायर।फट गया और कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकराकर एक पेड़ में जा भिड़ी ।हादसे में बाइक से जा रहा थाना पढ़ुआ गांव रागीपूरवा निवासी रामनाथ का 36 वर्षीय पुत्र रामसागर और उसकी 30 वर्षीय पत्नी शांति देवी तथा सिंगाही निवासी 35 वर्षीय राजेश घाल हो गए और कार में सवार पलिया के मोहल्ला सुभाष नगर के निवासी इकबाल उम्र लगभग 50 वर्ष ।और उनका पुत्र आमिर उम्र लगभग 23 वर्ष और राशिद और पलिया के निवासी मोहल्ला रंगराजन कल्लू का पुत्र इलियास उम्र लगभग 36 वर्ष आदि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए फूलबेहड़ पुलिस ने सभी घायलों को जिला।अस्पताल भेज दिया ,घायलों में बाइक सवार राजेश की मौत हो गई जबकि दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।