IND vs NZ: भारतीय स्पिनर्स पर क्लीन स्वीप रोकने की जिम्मेदारी

0

 

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. अब तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने कुल 5 विकेट झटके, वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने भी चार विकेट लिए. इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एक  वीडियो जारी किया है, जिसमें जडेजा ने दावा किया है कि वो और टीम इंडिया के दो अन्य स्पिनर एकसाथ शिकार करते हैं.

रवींद्र जडेजा ने इस वीडियो में बताया, “मैं, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंग्टन सुंदर, एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में एकसाथ शिकार करते हैं.” जडेजा का एक और बयान जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इच्छा जताई कि टीम इंडिया कोई घरेलू सीरीज ना हारे, इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारना निराशाजनक है. BCCI द्वारा जारी हुए वीडियो में जडेजा ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने न्यूजीलैंड के लोवर ऑर्डर को ध्वस्त किया. उन्होंने कहा कि विकेट ना मिलने से उनके अंदर निराशा के भाव आने लगते हैं, लेकिन मेहनत के बाद जब पहला विकेट मिलता है तो उसके बाद उनकी गेंदबाजी में सटीकता और आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है.

भारत और न्यूजीलैंड की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी वॉशिंगटन सुंदर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 2 मैचों में 15 विकेट लिए हैं, वहीं रवींद्र जडेजा अब तक 11 विकेट ले चुके हैं. दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन ने भी 6 विकेट लिए हैं. भारत की यह स्पिन गेंदबाजों की तिकड़ी अब तक एकसाथ 32 विकेट ले चुकी है और अभी तक सीरीज समाप्त नहीं हुई है. रवींद्र जडेजा की बात करें तो वो इसी सीरीज में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. उन्होंने जहीर खान और इशांत शर्मा के 311 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है.