अली-ऋचा ने बेटी संग सेलिब्रेट की पहली दिवाली

0

 

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने दिवाली का त्योहार काफी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया. अब ये सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी अपने दिवाली सेलिब्रेशन की झलक शेयर कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि बार कई सेलेब्स की अपने न्यू बॉर्न बच्चों के साथ पहली दिवाली थी.इस लिस्ट में अली फजल और ऋचा चड्ढा भी शामिल हैं. हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने इस कपल ने भी अपनी लाडली संग पहली दिवाली सेलिब्रेट की और अब इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इस साल की दिवाली अली और ऋचा के लिए काफी खास थी. कपल ने अपनी नन्ही सी बिटिया संग पहली दिवाली जो मनाई थी. ऋचा चड्ढा ने सेलिब्रेशन की कई दिल छू लेने वाली तस्वीरें और  वीडियो शेयर की हैं. । वीडियो और तस्वीरों में इस जोड़े को शबाना आज़मी, कोंकणा सेनशर्मा और दीया मिर्ज़ा जैसी ए-लिस्ट हस्तियों के साथ टाइम स्पेंड करते भी देखा जा सकता है. वीडियो ऋचा और अली की पीडीए से भरी सेल्फी के साथ शुरू होती है.

इसके बाद कपल अपनी बेटी के साथ नजर आते हैं. तस्वीर में अली अपनी नन्ही परी को गोद में लिए बैठे दिख रहे हैं. इस दौरान बच्ची के चेहरे को फ्लावर वाली इमोजी से छिपाया गया है. क्लिप में आगे कपल की दिवाली पार्टियों की एक झलक दिखाई गई है, जिसमें कोंकणा सेन शर्मा, हुसैन दलाल, ताहिरा कश्यप, शहाना गोस्वामी, साइरस साहूकार, दिव्या दत्ता, दीया मिर्जा, शबाना आजमी और तन्वी आजमी जैसे सितारे मुस्कुराहट और हंसी के साथ त्योहार को एंजॉय करते दिख रहे हैं. वीडियो में आगे ऋचा की बिल्ली की भी झलक दिखाई देती है. वीडियो ऋचा और अली की स्वादिष्ट दिवाली दावत की एक झलक के साथ एंड होती है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी दिवाली. लव एंड लाइट टू ऑल.”

वर्क फ्रंट की बात करें तो  ऋचा चड्ढा हाल ही में संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में लज्जो के किरदार में दर्शकों का दिल जीतती हुई नजर आई थीं. अब जल्ज ही ऋचा अभी तो पार्टी शुरू हुई है में दिखाई देंगी. वहीं अली फज़ल के पास भी एक बिजी लाइनअप है, जिसमें मेट्रो इन डिनो, लाहौर 1947 और ठग एल शामिल हैं. हाल की में एक्टर की मोस्ट पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर द फिल्म की भी अनाउंसमेंट हुई है.