पीलीभीत: बालिका विद्या मंदिर में दीप सज्जा प्रतियोगिता कार्यक्रम

0

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। शहर के अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें प्रधानाचार्या उपासना शर्मा द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवन शैली का परिचय देते हुए उन्हें लोहपुरुष क्यों कहा जाता है बताया गया व आचार्या व छात्राओं द्वारा कविता, भाषण और विचारों को व्यक्त किया। कार्यक्रम की संयोजिका आचार्या रचना सिंह रही। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में दीप सज्जा व थाल सज्जा की प्रतियोगतिा का आयोजन कराया गया। जिसमें कक्षा 6 की आराध्या कक्षा 7 की अंशिका कक्षा 8 की कौशिकी कक्षा 12 की समीक्षा प्रथम स्थान पर रही। द्धितीय स्थान पर कक्षा 6 की अपेक्षा कक्षा 7 की साहिब प्रीत कक्षा 8 की निशिता अनुरुप कक्षा 10 की वैष्णवी पोरवाल रही। तृतीय स्थान पर कक्षा 6 की आस्था कक्षा 7 की पल्लवी कक्षा 8 की काव्या कक्षा 9 की अर्शिता रही। विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा गणेश लक्ष्मी जी का पूजन किया गया व सभी आचार्या बन्धुओं द्वारा भी गणेश लक्ष्मी जी का पूजन किया गया व आरती के बाद प्रसाद वितरण कर कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।