पीलीभीतः जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीवी मरीजों को दिवाली की बाटी खशियां
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। त्योहार पर किसी जरूरतमंद की आंखों में चमक आ जाए और वह मुस्कुरा दे तो उनके दिल को सुकून मिल जाता है। इस रंग-बिरंगे, चमकीले त्योहार में कैसे जरूरतमंदों की आंखों में चमक लाने वाले हैं। कोई झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर शर्ट-पैंट या साड़ी देगा तो कोई गिफ्ट पैक में गरीब बच्चों को पढ़ने का सामान व मिठाइयां देगा तब खुशियों का आनंद दोगुना हो जाता है । ऐसे में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक कुमार ने किया टीवी के मरीजों के घर जाकर दीपावली की ढेर सारी खुशियां बांटी सीएमओ डॉ. आलोक कुमार अपनी पत्नी डॉ. आशी शर्मा व बेटे अर्णव शर्मा के साथ मोहल्ला बाग गुलशेर खां, मोहल्ला सुनगढ़ी व मोहल्ला देशनगर में रहने वाले तीन अलग-अलग टीबी रोगियों के घर पहुंचे। सीएमओ ने अपने परिवार के साथ टीबी रोगियों व उनके परिजनों को दीपावली पर्व के अवसर पर मिठाइयां, पटाखे, कपड़े आदि जरूरत का सामान भेंट किया। सीएमओ ने तीनों मरीजों का हाल जाना व उन्हें अच्छे पोषण के साथ नियमित इलाज की सलाह दी।