प्रयागराज: सुबेदारगंज स्टेशन पर यात्री सुविधाओं एवं भीड़ प्रबंधन व्यवस्थाओं का जायज लिया गया
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग, हिमांशु शुक्ला ने महाकुंभ-2025 एवं त्योहार के सीजन के दृष्टिगत अतिरिक्त यात्री सुविधाओं एवं भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं, रेल यात्रियों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए सुबेदारगंज स्टेशन का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान वाणिज्य निरीक्षकध्सुपरवाइजर भी उपस्थित थे । महाकुंभ-2025 की तैयारी एवं दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों के सुखद यात्रा के लिए किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया । प्रयागराज मण्डल द्वारा दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारियां की गई है। सभी स्टेशन प्रबन्धकध्अधीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक तथा मुख्य टिकट निरीक्षकों को स्टेशन पर आ रहे यात्रियों की सुविधा के लिए सतर्क निगरानी और यात्रियों को सुगमतापूर्वक ट्रेन में बिठाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
यात्रियों की सुगम यात्रा और समस्याओं के त्वरित निदान और निगरानी के लिए सुबेदारगंज स्टेशन पर अधिकारियों एवं वाणिज्य निरीक्षकों एवं अतिरिक्त बुकिंग पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है की वे त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ का आकलन करें, भीड़ पर सतर्क निगरानी रखें तथा भीड़ होने पर तुरंत त्वरित रूप से अतिरिक्त काउंटर खुलवाकर भीड़ को नियंत्रित करें। संबंधित कर्मचारियों को सभी काउंटरों का खुलना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया ।
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों तथा गाड़ियों मे खान-पान की अतिरिक्त उपल्ब्धता, गाड़ियों के कोचों तथा स्टेशनों पर साफ सफाई, स्टेशनों पर गाड़ियों एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं का उद्घोषणा प्रणाली से प्रसारण, स्पेशल गाड़ियों के संचालन सबन्धित सूचना अखबारो मे प्रसारित, सूचना बोर्ड पर सभी यात्री गाड़ियों की नियमित रूप से अपडेट करने हेतु निर्देश जारी कर दिए गए है।
स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल व अन्य कर्मचारियों को ओवरक्राउडिंग मैनेजमेंट हेतु काउंसिल किया गया तथा समस्त विभाग के कर्मचारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।