महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : भारतीय जनता पार्टी का ‘मास्टरप्लान’ आउट, पीएम मोदी 8, नितिन गडकरी करेंगे 40 जनसभाएं

0

 

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सभी राजनीतिक दलों का फोकस चुनाव प्रचार पर है. शिवसेना शिंदे गुट के साथा सत्ता में मौजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपनी मजबू मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कैंपेनिंग का मास्टरप्लान तैयार किया है.

इसके तहत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी समेत अपने अन्य बड़े नेताओं को भी उतारेगी. बीजेपी के ये बड़े नेता राज्य में 50 से ज्यादा सभाएं करेंगे और पार्टी के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कई जनसभा को संबोधित करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी की पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ, मुंबई-कोंकण, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कुल 8 सभाएं करने की योजना है. वहीं दूसरी तरफ अधिक जनसभा की जिम्मेदारी देवेन्द्र फड़णवीस, नितिन गडकरी और चन्द्रशेखर बावनकुले पर रहेगी.

बीजेपी महाराष्ट्र में रहने वाले पूर्वांचल के वोटरों खासकर हिंदू वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जमकर सहारा लेने वाली है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में 15 सभाएं करेंगे.

किसकी कितनी जनसभा होंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8
अमित शाह 20
नितिन गडकरी 40
देवेन्द्र फडनवीस 50
चन्द्रशेखर बावनकुले 40
योगी आदित्यनाथ 15

 

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. यहां नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर थी. ऐसे में सभी सीट पर प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी तय हो चुके हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच काफी कड़ा मुकाबला होने का अनुमान है.