प्रतापगढः जूबाए चुनावः अंतिम दिवस अध्यक्ष पद पर सात व महामंत्री पद हेतु तीन लोगों ने दाखिल किया नामांकन
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर शिशिर कुमार शुक्ल,मान सिंह, गिरीश कुमार मिश्र, राजेंद्र पाठक,करूणा शंकर मिश्र, चन्द्रेश पाण्डेय व दिनेश कुमार डीके ने जहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं वारिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर द्वारिका प्रसाद मिश्र, पुष्पराज सिंह, मो.नफीस व अवनीश चंद्र शुक्ल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर हंसराज दूबे, अवधेश पाण्डेय ष्अनुजष् रवि कुमार द्विवेदी, कमलेश कुमार गौतम व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हरीश कुमार शुक्ल, प्रदीप कुमार सिंह, श्रीपति पाठक ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इसी तरह महामंत्री पद पर कौशलेश कुमार त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश शुक्ल व संजय पाण्डेय एवं कोषाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार , संयुक्त मंत्री प्रकाशन पर रामानुज मिश्र,अजीत कुमार ओझा, महफूज अली एवं संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पर अजय कुमार पांडेय व अरुष कुमार पांडेय ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी क्रम में वारिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर श्री राम द्विवेदी, राहुल कुमार गुप्ता व ममता पाण्डेय तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर सचिंद्र सिंह, अमजद खान, अतुल कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, प्रणव त्रिपाठी ने अपना नामांकन दाखिल किया।उक्त प्राप्त जानकारी मात्र मंगलवार मात्र की है, मंगलवार के पहले यदि किसी ने नामांकन किया हो तो ,वो उक्त खबर में संकलित नहीं है।