प्रतापगढः दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना मेरा है संकल्प- रोशनलाल उमरवैश्य

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जिले में एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा धनतेरस दीपावली के अवसर पर राजकीय अक्षम विद्यालय बढ़नी मोहनगंज में दिव्यांग बच्चों संग त्यौहार की खुशियां बांटने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में क्लब के पदाधिकारी दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली से संबंधित उपहार देकर बच्चों के चेहरे पर खुशियां लाने की कोशिश की गई। समाज सेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों के बिना मेरा कोई त्योहार पूरा नहीं होता।

गत वर्षो की भांति आज भी दिव्यांग बच्चों के बीच लाई, चुरा, खिलौना, मिठाई, फल, दियाली आदि उपहार देकर दीपावली की खुशियां बांटने की कोशिश की गई। उपहार पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल उठे। रोशनलाल ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों को दीपावली त्यौहार की कमी ना लगे सभी उपहार देकर इनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की गई। इन दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है केवल इन सब का उत्साह बढ़ाने की जरूरत है। आज कितने दिव्यांग भाई ऊंचे ऊंचे पदों को सुशोभित कर रहे हैं। शिक्षक श्री नारायण जी ने कहा कि रोशनलाल उमरवैश्य का यहां के बच्चे हर त्यौहार पर इंतजार करते रहते हैं। वह सब इन्हें अपना अभिभावक मानते हैं। क्लब के सभी पदाधिकारीयों के प्रति आभार भी जताया। इस अवसर पर परमानंद मिश्रा, शिवेश शुक्ला, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार, विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शंकर लाल,आदर्श कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।