उन्नावः यदि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश के तस्वीर कुछ और होती- जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। यदि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश के तस्वीर कुछ और होती। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने दृढ़ संकल्प से देश की 562 भारतीय रियासतों को माले के एक एक फूल की तरह पिरो एकीकरण कर एक सशक्त भारत का निर्माण किया। यह बात जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के पूर्व आवास विकास स्थित सरदार पटेल पार्क में एकता दिवस पर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
उन्होंने आगे कहा सरदार पटेल ने जिस संकल्प के साथ देश को एकजुट किया उसी पथ पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर ‘एक देश, एक विधान और एक निशान‘ के संकल्प को और मजबूत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को समूचे भारत में मनाई जाती है। त्योहार के चलते आज हम मना रहे। उनकी जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी मैराथन हमें विविधता में एकता के महत्व का संदेश देते हुए उनके अतुलनीय साहस और संकल्प का स्मरण कराती है।
विधायक पंकज गुप्ता ने कहा 2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को सही सम्मान मिला उनका देश के लिए अतुलनीय योगदान था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सरदार सरोवर बांध के किनारे लौह पुरुष की लौह की सबसे ऊंची प्रतिमा को स्थापित करने का कार्य किया।
सरदार पटेल भारत की एकता के लिए अपने कार्यकौशल और बुद्धिमत्ता से रियासतों को भारत में विलय करने का कार्य किया उस समय की परिस्थितियों में जब कोई अलग राज्य में प्रधानमंत्री राजा बनना चाहता था कोई पाकिस्तान के साथ विलय होना चाहता था जूनागढ़ हैदराबाद आदि को विलय कर लिया था। यदि उनके पास कश्मीर को विलय करने की जिम्मेदारी होती तो निश्चित ही वहां न 370 लगती न ही कश्मीरियों को ऐसे हालातों से गुजरना पड़ता। हम सब उनके योगदान को नमन करते हैं।
इस बार 29 अक्टूबर को मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस मंगलवार महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लौह पुरुष, ष्भारत रत्नष् सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की १५० वीं जयंती के अवसर पर ष्एक भारत-श्रेष्ठ भारतष् को समर्पित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार व माननीय विधायक पंकज गुप्ता भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एनसीसी कैडेट पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लौह पुरुष के चित्र के सामने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर उन्हें याद किया जिसके उपरांत पटेल पार्क से पटेल स्मारक तक निकली राष्ट्रीय एकता दौड़ में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार विधायक पंकज गुप्ता जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन आशीष बाजपेई अटल जिला उपाध्यक्ष महेश चंद्र दीक्षित अनुराग अवस्थी, जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला, मनोज निगम, नवीन सिंह, मंडल अध्यक्ष अवनीश गुप्ता, अमित त्रिपाठी, बृजेश पाण्डेय, डीसीडीएफ उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, महिला मोर्चा श्रद्धा बाजपेई, देशपाल रावत एनसीसी कैडेट और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।