रौण्डा-झौण्डाः बच्चों ने रंगोली बनाकर दीवाली पर दीपो के उजाले संग कुंदरकी विधानसभा में मतदान का दिया संदेश
विधान केसरी समाचार
रौण्डा-झौण्डा। रौण्डा-झौण्डा चैकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने दीपावली उत्सव बड़ी धूमधाम ने मनाया । इस मौके पर बच्चों द्वारा दिए व रंगोली बनाकर दीपाली उत्सव के संग आने बाले 13 नवंबर को 29 कुंदरकी विधानसभा चुनाव में मतदान कराने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर विद्यालय की बच्चियों ने अपनी शिक्षिका अंजली सांगवान के नेतृत्व में रंगोली बनाकर दीपावली पर दीपो के उत्सव संग स्वीप कार्यक्रम के तहत कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में अधिक मतदान कराने हेतु ग्रामबासियो को जागरूक करते हुए ’मतदान से होगा उजाला’ थीम पर रंगोली बनाकर मतदान करने हेतु जागरूक किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ हरनन्दन प्रसाद ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भगवान श्री राम के आदर्शों को बच्चों से अपने जीवन मे अपनाने पर जोर दिया। इस मौके पर स्वीप के तहत रंगोली के माध्यम से 13 नवम्बर को होने बाली कुंदरकी उप निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। साथ ही दीपावली उत्सव विद्यालय द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया।