रौण्डा-झौण्डा: सरदार पटेल का जीवन एकता की मिशाल- डॉ हरनन्दन प्रसाद
विधान केसरी समाचार
रौण्डा-झौण्डा। आगामी 31 अक्तूवर को लौह पुरुष के जन्मदिन को दीपावली का अवकाश पड़ने के कारण प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों व सरकारी संस्थानों में आजोजित कार्यक्रमो में जनपद भर के सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में पटेल जी की जयंती बड़ी धूमधाम ने मनाई गई। जनपद के सरकारी विद्यालयों में लौह पुरुष की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए विद्यालयो द्वारा ’रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया । इसकी क्रम में मूंढापांडे के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली में लौह पुरुष सरदार वल्लभव भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा ’रन फॉर यूनिटी’ के तहत स्कूली बच्चों ने एक साथ मिलकर आधा किलोमीटर की धीमी दौड़ आयोजित कर सबको मिल जुलकर रहने का संदेश दिया। दौड़ के समापन के मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ हरनन्दन प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन एकता की मिशाल रहा। उन्होंने जीवन भर देश की एकता व अखंडता के लिए काम किया। इसलिए उनके जन्मदिन को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सभी को उनके जीवन के प्रेरणा लेकर एक अच्छे नागरिक बनने के लिए मिलकर राष्ट्र की उन्नति के लिए काम करे। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रामोद कुमार, जोगेंद्र सिंह,मुंकेश कुमार, विकास कुमार, अंजली सांगवान , रामचन्द्र के साथ ही सैकड़ो की संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया।