अमेठीः धनतेरस पर्व पर बर्तन और झाड़ू की दुकानों में लगी भीड़

0

विधान केसरी समाचार 

अमेठी। आज धनतेरस का पर्व है जिसमे संग्रामपुर क्षेत्र के दर्जनों बड़े छोटे बाजारों में बर्तन की दुकानों पर बर्तन खरीदने के लिए खरीदारों की भीड़ लगी हुई है वही विभिन्न प्रकार के झाड़ू भी लोग खरीद रहे हैं साथ में दीपावली पर मनाने के लिए लक्ष्मी माता की मूर्तियां भी खरीदी जा रही है। कालिकन धाम बाजार में दर्जनों बर्तन की दुकान है लेकिन खरीदारों को घंटे खड़े होने के बाद ही बर्तन खरीद पा रहे हैं वहीं निम्न गुणवत्ता और उच्च गुणवत्ता वाली सभी झाड़ू एक ही दम में बिक रही है आज झाड़ू की भी क्वालिटी कोई देख नहीं रहा है। रंगीन झालर लक्ष्मी माता की मूर्ति मोमबत्ती सहित दीपावली के पर्व पर पटाखा आजकी दुकानों पटाखे आदि की दुकानों पर भी भारी फिर लगी हुई है। कालिकन धाम मे धनतेरस के पर्व को लेकर कालिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महाराज ने बताया कि आज धनतेरस का पर्व है इस पर धन से संबंधित धनिया इलायची झाड़ू बर्तन देवी मां की मूर्ति आदि सब खरीदी जा रही है ।