किसिंग सीन देते वक्त बहक गया था ये एक्टर, काट लिया था होंठ
माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना की फिल्म दयावान काफी खबरों में रही थी. इस फिल्म में विनोद और माधुरी के बीच में कई इंटीमेट सीन थे. उनके किसिंग सीन्स को लेकर काफी चर्चा हुई थी. ऐस खबरें भी आती हैं कि इंटीमेट सीन के दौरान विनोद खन्ना बहक गए थे.
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म दयावान के पॉपुलर किसिंग सीन में विनोद खन्ना थोड़ा बेकाबू हो गए थे. ये किसिंग सीन थोड़ा लंबा था. खबरें रही हैं कि विनोद खन्ना ने माधुरी को नॉर्मल लिपलॉक करने के बजाय उनका होंठ काट लिया था. इंटीमेट सीन को लेकर माधुरी और विनोद को आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
फिल्म का गाना आज फिर तुमपे प्यार आया है काफी पसंद किया जाता है. इस गाने में माधुरी और विनोद ने बोल्ड सीन दिए हैं. बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये फीस दी गई थी.
फिल्म के इस सीन को लेकर माधुरी ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था- जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे ‘नहीं, मैं नहीं करना चाहती हूं’ कह देना चाहिए था. शायद मैं वो सीन करते हुए थोड़ा डरी हुई थी. ये ऐसा था, मैं एक्ट्रेस हूं और डायरेक्टर ने उस सीन की एक तरीके से कल्पना की थी. तो इसीलिए अगर मैं नहीं करती तो ये नैरेटिव को खराब हो जाता. फिल्म दयावान की बात करें तो इसे फिरोज खान ने डायरेक्ट किया था.
माधुरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आएंगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन भी अहम रोल में हैं.