इटौंजा: स्टेशन बनाने की रक्षामंत्री से मांग,जल्द ही बनेगा स्टेशन
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ जिले की बीकेटी विधानसभा विधायक योगेश शुक्ला ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे। विधायक ने इटौंजा हाल्ट को फिर से स्टेशन में तब्दील करने की बात भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से कहीं है। बता दें कि बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने कहा कि रोज हजारों ग्रामीण रोजगार, दफ्तर जाने के लिए इटौंजा से लखनऊ ट्रेन से जाते थे, लेकिन जब से इटौंजा को हाल्ट बना दिया गया तब से लोगों को दिक्कत हो रही है। विधायक प्रतिनिधिमंडल का दावा है कि रक्षा मंत्री ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन से बात कर इटौंजा हाल्ट को पुनः स्टेशन बनायें जाने को कहा है। बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने अपने लेटर पैड पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को लिखकर दिया कि इटौंजा रेलवे स्टेशन हमारे क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है,जो न केवल स्थानीय नागरिकों बल्कि व्यापारिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत उपयोगी है।
जिस समय छोटी लाइन से ट्रेन चलती थी उसे समय इटौंजा मुख्य स्टेशन था। उस समय क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में इटौंजा स्टेशन से यात्रा करते थे, किन्तु जब छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदल दिया गया तब इटौंजा स्टेशन को हाल्ट स्टेशन बना दिया गया। जिससे की क्षेत्र के निवासियों को अत्यधिक असुविधाओं को सामना करना पड़ता है।स्टेशन न होने के कारण यहां से ट्रेनों की आवाजाही सीमित हो गई है। व्यापार शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए इटौंजा आसपास के गांवों क्षेत्रवासियों को लखनऊ जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का सड़क पर घंटों इंतजार करना पड़ता है,जिससे आम जनमानस को कभी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इटौंजा हाल्ट कों पुनः श्स्टेशनश् में परिवर्तित करने का कष्ट करें। इससे न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। यह बीकेटी विधायक ने लेटर पैड पर भारत सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखकर दिया हैं। वहीं दिल्ली में विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला की रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री ने रेल मंत्री से फोन पर वार्ता कर इटौंजा स्टेशन बनाने को कहा है।