लखनऊः मोहित पांडेय के परिजनों से मिलकर बीकेटी विधायक ने हर मदद का दिया आश्वासन, सड़क पर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को पुलिस ने कराया शांतिपूर्वक तरीके से कराया खत्म

0


विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ जिले के चिनहट थाना में पुलिस कस्टडी के दौरान तबीयत बिगड़ने से लोहिया अस्पताल लखनऊ में मोहित पाण्डेय के निधन पर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने अत्यंत दुःख जताया है। बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने रविवार सुबह गोमती नगर स्थित पीड़ित परिवार के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने तथा घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। विधायक ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से पीड़ित परिवार की फोन पर वार्ता कराईं जिस पर उप-मुख्यमंत्री ने मृतक के पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि विधिपूर्वक न्याय एवं यथासंभव मदद होगी। वहीं बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा और न्याय एवं हर संभव मदद की जायेगी।

मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शन करवाया खत्म

लखनऊ के चिनहट कोतवाली पुलिस कस्टडी मे मोहित पांडेय की मौत के मामले मे परिजनों द्वारा शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। रविवार को मोहित पांडेय का शव विभूति खंड स्थित आवास पहुंचा, तभी परिजनो ने मंत्री के घर के आगे शव को रखकर सड़क को जाम कर दिया। तभी भारी विरोध के बीच पुलिस ने सड़क पर प्रदर्शन खत्म करा दिया और पुलिस ने शव को घर मे रखवाया और रोड को खाली करवाया। बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने विभव खण्ड गोमतीनगर निवासी मोहित पाण्डेय के निधन पर दुःख जताया है पोस्टमार्टम हाउस पहुँचकर परिजनों को आश्वासन दिया की योगी सरकार पूरी तरह उनके साथ है, पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय मिलेगा और यथासंभव मदद भी मुहैया करायी जायेगी।