लखीमपुर खीरी: एस एसबी ने सीमा पर प्रतिबंधित सामान सहित पांच नेपाली महिलाओं को पकड़ा

0

विधान केसरी समाचार

सम्पूर्णानगर- खीरी। भारत नेपाल सीमा पर एस बी ने गस्त के दौरान साइकिल सवार पांच नेपाली महिलाओं को प्रतिबंधित सामान सहित पकड़ा। 49 वी वाहिनी एस एस बी कमलापुरी के कंपनी कमांडर हरबंस सिंह ने जानकारी देते हुए बताएं कि सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि भारत से तस्करी कर प्रतिबंधित सामान पांच नेपाली महिलाएं नेपाल ले जाने की फिराक में है सूचना प्राप्त होते ही उपनिरीक्षक निर्पेंद्र डेका की अगवाई में टीम गठित कर तत्काल भारत नेपाल सीमा पर गस्त के लिए भेजा गया ईस दौरान पांच नेपाली महिलाएं अलग-अलग साइकिलों पर प्रतिबंध सामान तस्करी कर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रही थी कि इस बीच एस बी की महिला आरक्षण ने पांचो नेपाली महिलाओं को धर दबोचा एस एस बी ने पकड़े गये सामान का 29760 का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया।

कंपनी कमांडर ने बताया कि कई दफा इन नेपाली महिलाओं को हिदायत देकर छोड़ा जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी य बाज नहीं आ रही थी ।दीपावली का पर्व नजदीक होने के कारण एस एस बी ने भारत नेपाल सीमा पर गस्त बढ़ा दी है एस एस बी के जवान 24 घंटे भारत नेपाल सीमा पर पैनी नजर बने हुए हैं।