लखनऊः 10 बजे से लेकर 2 तक बाधित रहेगी, इन क्षेत्रों की बिजली
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ जिले के विद्युत वितरण उपखण्ड न्यू यूनिवर्सिटी कैम्पस जानकीपुरम लेसा लखनऊ मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत 33ध्11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र न्यू यूनिवर्सिटी कैम्पस से पोषित 11 केवी लाइन गोहना कला फीडर पर स्थान बालाजी बिहार, कोटवा रोड, कोटवा गाँव अस्ती फीडर पर स्थान भीखापुरवा, अचरामऊ, मानपुर लाला, गोरवा मऊ, चन्दाकोडर, अस्ती रोड, भीखापुरवा एंव सेवा फीडर पर स्थान दूध मण्डी के पीछे, न्याय बिहार, कमलाबाद बढ़ौली तथा 33ध्11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र, आर०सी०एम० से पोषित 11 केवी घैला फीडर पर स्थान रोशनाबाद, भुड़पुरवा, घैला एंव 33ध्11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र चकगंजागिरी से पोषित 11 केवी रूकमणी बिहार फीडर पर स्थान रूकमणी बिहार, सरकपुर सरैया, जी०आई०डी० कालोनी, एम०डी० पुरम कालोनी में बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक (समयावधि लगभग 04रू00 घंटे) लाइनों के अनुरक्षण व मरम्मत का कार्य किया जायेगा। वहीं उपकेन्द्र से पोषित पोषकों की विद्युत आपूर्ति उपरोक्त अवधि के दौरान पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।