अमेठीः ओपीडी मे 350 मरीजों का हुआ उपचार
विधान केसरी समाचार
अमेठी। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य के संग्रामपुर में मरीजों की भारी संख्या देखने को मिली इनमें अधिकतर बुखार जुखाम संबंधित बीमारियों के मरीज केंद्र पर आकर एक रुपए की पर्ची लेकर स्वास्थ्य परीक्षण कराए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह 10 से सांय 4 तक लगभग 290 मरीजों का पंजीकरण किया गया। पुराना और नया पर्चा मिलाकर लगभग 350 से अधिक मरीज देखे गये। उन्होंने बताया की आज केंद्र पर तैनात एल ए वीरेंद्र वर्मा द्वारा डेंगू, मलेरिया, सहित लगभग 52 मरीजों की जांच की गई।इनमें 05 गर्भवती महिला भी थी। उन्होंने बताया की मौसम कि परिवर्तन लगाकर हो रहा है मौसम के उतार चढ़ाव के चलते खांसी-जुकाम बुखार के मरीजों की संख्या अधिक बढ़ रही है।इसके उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाकर दवा लेना चाहिए साथ ही उबालकर पानी पीना लाभदायक होगा।