राज्यमंत्री ने कार्यक्रम का फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर के शुभारम्भ किया।
दिनेश पाण्डेय: राजकीय उद्यान परिसर लोढ़ी में राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव सिंह गोंड व जिलाधिकारी बी0 एन0 सिंह, ने प्रदर्शनी का किया शुभारंभ उसके उपरांत प्रतिनिधिगण व अधिकारीगण।राजकीय उद्यान परिसर लोढ़ी में जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स (श्री अन्न) महोत्सव/मेला एवं प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया
महोत्सव/मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में किसानों को बीज का वितरण कर, कार्यक्रम को राज्यमंत्री द्वारा सम्बोधित किया गया उन्होंने बताया कि जब कृषक बन्धु अपने खेतों से अनाज का उत्पादन अधिक करेंगें और उसका उचित मूल्य प्राप्त करेंगें, तभी वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगें, कृषक बन्धुओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए ही मिलेट्स की खेती करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हमारा देश विकसित राष्ट्र तभी बनेगा, जब कृषक बन्धु आर्थिक रूप से मजबूत होंगें और विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे।उन्होंने कहा कि कृषक बन्धुओं को खेती करने के साथ ही इनके फसलों के बीमा की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें कृषक बन्धु फसल का बीमा कराकर किसी प्रकार का नुकसान होने पर बीमा कम्पनी के माध्यम से नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। इस मौके पर पर ब्लाक प्रमुख अजित रावत,जिला पंचायत सदस्य संजीव तिवारी,मोहन कुशवाहा,कृषि अधिकारी व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।