सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में माफी मांग लेनी चाहिए-अनूप जलोटा
दबंग खान ‘सलमान खान’ इन दिनों मुश्किल फेज से गुजर रहे हैं. सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. उनके घर के बाहर फायरिंग भी करवाई गई थी. हाल ही में उनके दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कहना है कि सलमान खान ने काला हिरण मारा था, तो उन्हें बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए.
हालांकि, सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि सलमान ने किसी जानवर को नहीं मारा है तो माफी किस बात की मांगे. माफी मांगने का मतलब है कि सलमान ने उस गलती को स्वीकार किया है. जबकि सलमान ने ऐसा कुछ किया ही नहीं है.
अब भजन सम्राट अनूप जलोटा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि सलमान खान ने काला हिरण मारा या नहीं मारा इसे छोड़ देना चाहिए. सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांग लेनी चाहिए. ये अब ईगो की बात नहीं है.
वहीं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने एबीपी न्यूज से बातचीत में सलमान खान को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि सलमान खान ने काला हिरण को मारा था. सलमान जब जोधपुर से वापस आए थे तो उन्होंने सोमी अली को इसके बारे में बताया था. सोमी ने कहा कि उस वक्त वो और सलमान खान रिलेशनशिप में थे. लेकिन सोमी ने साथ में ये भी कहा कि सलमान खान को पता नहीं था कि काला हिरण की बिश्नोई समाज में पूजा होती है.
बता दें कि सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं. शो को शुरू हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं. अनूप जलोटा ने बिग बॉस 12 में हिस्सा लिया था. उस वक्त वो काफी चर्चा में रहे थे.