बाराबंकी: खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है- सतीश शर्मा

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। बनीकोडर विकासखंड अंतर्गत रामसनेहीघाट मिनी पायका मैदान में आज प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। जिसमे वॉलीबॉल में बनीकोडर विजेता तो नगर पंचायत रामसनेहीघाट उपविजेता रही। कबड्डी में रामार्पित गाजीपुर विजेता तो रामाभिलास चैरी उपविजेता रही। रस्साकसी में धरौली विजेता तो रामार्पित गाजीपुर उपविजेता रही। विजेता व उपविजेता टीम को क्षेत्रीय विधायक प्रमाण पत्र व खेल किट व शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि खेल ही हैं जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है। खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलो में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा। इसके लिए पूरी आयोजन समिति बधाई की पात्र है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि परमेंद्र विक्रम सिंह बाबा ने कहा कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होंगे खराब, की कहावत को झुठलाया है।

जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह रिंकू ने बताया कि खेलों से शरीर भी स्वस्थ रहता है और अब सरकार भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आयोजन सचिव आशीष सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कमाना की। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, परमेंद्र विक्रम सिंह बाबा, दिलीप मिश्रा, पंकज तिवारी, पंकज सिंह, सूरज सिंह सिसौदिया, रामभोला सिंह, प्रधान राज कुमार यादव, रामेंद्र प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, राम प्रकाश गुप्ता, आलोक त्रिवेदी, अनुज वर्मा, सतीश कुमार, अतुल सिंह, विक्रम, सुरेंद्र सहित खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे।